मुंबई। भारत के लिए आज यानी 13 दिसंबर का दिन बेहद खास है। 21 साल के बाद देश की बेटी हरनाज संधू 70वें मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब जीत कर क्राउन को घर लाई है।
जबसे इस पेजेंट शो की घोषणा हुई थी, तबसे ही सबकी निगाहें इसपर टिकी हुई थीं। हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने भी देश वासियों का भरोसा कायम रखते हुए क्राउन अपने नाम किया है। लेकिन ये मौका देश के लिए एक नहीं बल्कि दोगुनी खुशी का है। इस बार जहां देश की एक बेटी ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीता, तो वहीं देश की ही दूसरी बेटी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस शो में बतौर जज शामिल हुई थीं।
उर्वशी इस शो में बतौर जज हिस्सा लेने वाले पहली सबसे कम उम्र की जज बनीं, और ये भी अपने आप में एक बड़ी उपलब्धी जिससे भारत का सर और भी ऊंचा हुआ। एक्ट्रेस सभी जूरी मेम्बर्स में से एक थीं, मगर वो एक भारतीय भी हैं ऐसे में जब हरनाज संधू का नाम मिस यूनिवर्स के लिए घोषित हुआ तो उनसे रहा नहीं गया और वो खड़ी होकर पूरे जोश के साथ ताली बजाती दिखीं, साथ ही उनकी आंखों में आंसू भी थे। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तरफ हरनाज को क्राउन पहनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर उर्वशी अपनी खुशी के आंसू नहीं रोक पा रही हैं।
70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट शो का आयोजन इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। इस कॉम्पिटिशन के प्रीलिमिनरी पार्ट में 75 से ज्यादा हसीनाएं और टैलेंटेड महिलाएं प्रतिभागी रहीं। वहीं, टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई। जिनमें से एक थीं भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) और उन्होंने सबको पीछे छोड़ते हुए ये खिताब अपने नाम कर लिया है। इस बार मिस यूनिवर्स 2021 को उर्वशी रौतेला ने जज किया साथ ही दिया मिर्जा भी समारोह का हिस्सा बनी थीं।