नेपाल के पोखरा में रविवार को प्लेन क्रैश के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है। सेती नदी के तट पर सेना और आपदा राहत बचाव दल के कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। क्रैश साइट से 68 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि चार यात्रियों की तलाश अभी भी जारी है।
इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। इस बॉक्स के जरिए पता लगाया जाएगा कि आखिर विमान का हादसा किस तकनीकी कारण से हुआ है। रेस्क्यू टीम ने जानकारी दी है कि विमान का पिछला हिस्सा भी पहाड़ की चोटी पर ही मिला और पिछले हिस्से के पास ही ब्लैक बॉक्स भी पाया गया।
दूसरी ओर नेपाली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल से किसी भी व्यक्ति को जीवित नहीं बचाया जा सका। सेना प्रवक्ता के बयान और हादसे से जुड़ी वायरल वीडियो के आधार पर माना जा रहा है कि प्लेन पर सवार सभी 68 यात्री और चार क्रू मेंबर की मौत हो गई। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी 68 लाशों की बरामदगी की पुष्टि की गई है। इधर कयास यह लगाया जा रहा है कि चार लापता शव बच्चों के हो सकते हैं।
क्या होता है ब्लैक बॉक्स
किसी भी प्लेन कैश की घटना के बाद उस विमान के ब्लैक बॉक्स की तलाश सबसे ज्यादा अहम होता है। ब्लैक बॉक्स हादसे का कारण बताता है। दरअसल एयरक्राफ्ट का फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (एफडीआर) और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (सीवीआर), को ब्लैक बॉक्स कहा जाता है। इनमें से एक के जरिए कॉकपिट के अंदर की बातें रिकॉर्ड होती हैं, वहीं दूसरे में विमान से जुड़े आंकड़े, जैसे-गति और ऊंचाई रिकॉर्ड होती है।
कांठमाडू से पोखरा जा रहा प्लेन हुआ था क्रैश
यति एयरलाइंस के 9N-ANC ATR-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रविवार सुबह 10:33 बजे उड़ान भरी और उतरने से कुछ मिनट पहले पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बीते रविवार को लैंडिंग से मात्र कुछ देर पहले ही नेपाल में यह भीषण विमान हादसा हो गया था। इस विमान में 5 भारतीय समेत 72 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक जिन लोगों की तलाश की गई थी वे सभी मारे गए थे लेकिन वहीं, 4 लोगों की तलाश अब भी जारी है।
45 दिनों में आएगी रिपोर्ट
नेपाली अधिकारियों ने एक विशेष आयोग को दुर्घटना के कारणों की जांच करने का काम सौंपा है। 45 दिनों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है। वहीं विमान हादसे को लेकर नेपाल में आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।