मुंबईकरों के लिए एक बड़ी खबर है. अब कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने के लिए उन्हें वैक्सीन सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जल्दी ही हाउसिंग सोसाइटियों में वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती है. मुंबई महनगरपालिक ने बड़ी सोसाइटियों को प्राइवेट अस्पतालों के साथ टाइ अप करके अपने-अपने परिसरों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन करने की अनुमति दे दी है.

लेकिन इसके लिए पहले अस्पतालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास पर्याप्त संख्या में वैक्सीन है या नहीं और जिस सोसाइटी में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम रखा जा रहा है, वहां कोरोना नियमों के पालन की पूरी सुविधाएं और व्यवस्थाएं हैं या नहीं. वैक्सीनेशन के लिए जो रेट होगा वो सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए पहले ही तय कर दिया है.
वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए लगने वाली व्यवस्था को लेकर कई सोसाइटियों ने महापालिका से बातचीत शुरू कर दी है तो कुछ सोसाइटियों ने वैक्सीनेशन के कार्यक्रम के लिए खुद के दम पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. अतिरिक्त आयुक्त स्वास्थ्य, सुरेश कलानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए इस संबंध में जानकारी दी है. कलानी ने कहा कि हाउसिंग सोसाइटीज, इंडस्ट्रियल पार्क, बैंकों, बड़ी कंपनियों में से कोई भी संस्था किसी प्राइवेट अस्पताल से टाइ अप करके अपनी सुविधाओं के मुताबिक अपने परिसर में वैक्सीनेशन करवा सकती है.