कुर्ला के भाभा अस्पताल के एक वार्ड में मंगलवार रात करीब 3 बजे एक सांप घुस गया। सांप को देखकर सिक्योरिटी गार्ड वार्ड में भागा और सांप को पकड़ लिया। सांप को बोतल में भरते समय उसने सिक्योरिटी गार्ड के हाथ डंक मारा । सुरक्षा गार्ड को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया।
कुर्ला भाभा अस्पताल के बगल में रेलवे क्षेत्र में बड़ी मात्रा में झाड़ियाँ हैं। तो वहाँ से अस्पताल में आने वाले साँपों के प्रकार अक्सर होते हैं। मंगलवार की रात को अचानक एक वार्ड में एक सांप घुस गया। सांप को देखकर वार्ड में मौजूद नर्स और कर्मचारी भागने लगे। सांप के वार्ड में घुसने की जानकारी मिलने पर, ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने दौड़कर सांप को पकड़ लिया। सांप को बोतल में भरते समय उसने सिक्योरिटी गार्ड के हाथ डंक मारा था । लेकीन फिर भी सिक्योरिटी गार्ड ने बाटली में भर उसे बाहर छोड दिया । सांप के काटने के बाद सुरक्षा गार्ड को इलाज के लिए सायन अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका इलाज डॉक्टर की देखरेख में भाभा अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा गार्ड की हालत स्थिर थी।