मुंबई, 14 सितंबर । कई सुपरहिट फिल्मों में अपने छोटे-छोटे किरदारों से दर्शकों पर छाप छोड़ने वाले अभिनेता रियो कपाड़िया का निधन हो गया है। उनके दोस्त फैसल मलिक ने रियो की मौत की खबर की पुष्टि की है। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक फैल गया है।
रियो ने ‘दिल चाहता है’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘चक दे इंडिया’ जैसी कुछ सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही उन्होंने एकता कपूर की टेलीविजन सीरीज ‘क्योंकि सांस भी कभी बहू थी’ से लेकर ओटीटी पर वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ तक अलग-अलग मीडिया में काम किया है। 66 साल की उम्र में भी उसी जोश के साथ काम करने को तैयार रियो ने दोपहर 12.30 बजे अंतिम सांस ली। रियो का अंतिम संस्कार 15 सितंबर को गोरेगांव में किया जाएगा।
रियो की मौत का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है। रियो बेहद फिट थे। हाल ही में जब वह स्विट्जरलैंड घूमने गए थे, तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यश चोपड़ा की प्रतिमा के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ के दूसरे सीजन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।