नई दिल्ली, 21 जून । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को एकाग्र करने का माध्यम है।
शाह ने बुधवार को योग दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए सभी को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को एकाग्र करने का वह माध्यम है, जिससे न सिर्फ शरीर बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है।
शाह ने कहा कि यह विश्व को भारत की ओर से दी गई एक अमूल्य धरोहर है। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम किया है। पीएम मोदी के प्रयासों से आज ‘योग’ पूरे विश्व में लोगों की जीवन शैली बन चुका है।