- निवेशकों को 1 दिन में 3.50 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 21 अगस्त । पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी 2 दिन गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज पहले कारोबारी दिन ही बढ़त के साथ बंद होने में सफलता हासिल की। वैश्विक दबाव के बीच घरेलू शेयर बाजार की आज मिलीजुली शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में हल्के उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद बाजार पर खरीदार हावी हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ते गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत और निफ्टी 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में आईटी, मेटल और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज से जुड़े शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह फार्मास्यूटिकल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, पीएसयू बैंक इंडेक्स दबाव में कारोबार करता नजर आया। आज के कारोबार की सबसे बड़ी बात ये रही थी कि शेयर बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में सफल रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी खरीदारी का जोर बना रहने के कारण बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.50 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़कर 306.93 लाख करोड़ रुपये हो गया। जबकि इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 303.43 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.5 0 लाख करोड़ रुपये का जबरदस्त फायदा हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कुल 3,907 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग होती रही। इनमें से 2,091 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, वहीं 1,629 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 187 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। इसी तरह एनएसई में आज कुल 2,079 शहरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1226 शेयर भारत के साथ हरे निशान में और 853 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर आज बढ़त के साथ और 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में और 11 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।
बीएससी का सेंसेक्स आज 95.96 अंक की कमजोरी के साथ 64,852.70 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही पहले 1 घंटे में ही बाजार में पहले खरीदारी और बाद में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया। लेकिन इसके बाद खरीदार पूरी तरह से बाजार पर छा गए, जिसके कारण ये सूचकांक लगातार ऊपर चढ़ता गया। शाम 3 बजे तक इस सूचकांक ने 387.16 अंक की उछाल के साथ 65,335.82 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली थी। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 267.43 अंक की मजबूती के साथ 65,216.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 10.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19, 320.65 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआती कारोबार में इस सूचकांक पर भी कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव बनता नजर आया, लेकिन पहले 1 घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक भी तेजी से ऊपर चढ़ता गया। बाजार में यदा-कदा बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद इस सूचकांक की गति पर कोई खास असर नहीं पड़ा। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 83.45 अंक की बढ़त के साथ 19,393.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस 2.71 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.66 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.57 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 2.42 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.44 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.91 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.54 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.30 प्रतिशत और बीपीसीएल 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।