- इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1,242 अंक और निफ्टी 345 अंक फिसले
नई दिल्ली, 08 फ़रवरी । घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को मौद्रिक नीति के झटके को झेल नहीं सका। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार को छोड़कर शेष पूरे दिन बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1,242.80 अंक और निफ्टी 345.75 अंक टूट गए। पूरे दिन कारोबार के बाद सेंसेक्स 1 प्रतिशत और निफ्टी 0.97 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बैंकिंग, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जम कर बिकवाली होती रही। इसी तरह फार्मास्यूटिकल और रियल्टी इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, एनर्जी, पीएसयू बैंक और आईटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार मुनाफावसूली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 388.21 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 389.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.04 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,945 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,636 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,204 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 105 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,145 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 808 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,337 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर बढ़त के साथ और 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 321.42 अंक की मजबूती के साथ 72,473.42 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान ये सूचकांक मामूली उतार चढ़ाव के साथ आगे बढ़ता रहा लेकिन मौद्रिक नीति पेश होने के बाद इस सूचकांक ने जबरदस्त गोता लगा दिया। बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 1,242.80 अंक टूट कर 921.38 अंक की कमजोरी के साथ 71,230.62 अंक के स्तर तक पहुंच गया। आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 200 अंक की रिकवरी करके 723.57 अंक की गिरावट के साथ 71,428.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 79.15 अंक की तेजी के साथ 22,009.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। एक घंटे के कारोबार में मामूली उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद इस सूचकांक ने भी जोरदार बिकवाली का दबाव बनने के कारण लाल निशान में गोता लगा दिया। चौतरफा बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 345.75 अंक टूट कर 265.20 अंक की गिरावट के साथ 21,665.30 अंक तक पहुंच गया। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 50 अंक से अधिक की रिकवरी करके 212.55 अंक की कमजोरी के साथ 21,717.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.60 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.08 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.06 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.53 प्रतिशत और कोल इंडिया 1.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। आईटीसी 3.99 प्रतिशत, ब्रिटानिया 3.99 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 3.51 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.21 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 3.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।