इंफाल, 26 अक्टूबर । मणिपुर में चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को भारी सफलता मिल रही है। इसी सिलसिले में आज मणिपुर पुलिस द्वारा दी गई औपचारिक जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग जिलों के सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
ऑपरेशन के दौरान छह हथियार (इंसास 556 मिमी राइफल-01, 762 एसएलआर राइफल-02, 9 मिमी पिस्तौल-03), 30 गोला-बारूद, 11 विस्फोटक, एक 40 मिमी लाथोड गन, एक वॉकी टॉकी सेट एचटीआरएफ, एक बीपी जैकेट और दो बीपी जैकेट प्लेटें नोंगपोक सेकमई थाना के अंतर्गत चंद्रखोंग से सटी तलहटी से बरामद की गईं। आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।