मुंबई, 10 मई । पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग पर विशेष किराये पर दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 09019/09020 सूरत-खोरधा रोड-उधना स्पेशल [02 फेरे] : ट्रेन संख्या 09019 सूरत-खोरधा रोड स्पेशल गुरुवार 16 मई, 2024 को सूरत से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 12.00 बजे खोरधा रोड पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09020 खोरधा रोड-उधना स्पेशल शनिवार 18 मई, 2024 को खोरधा रोड से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार 01.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, कांटाबांजी, टिटलागढ़, बलांगीर, हीराकुड, संबलपुर, रायराखोल, अंगुल, तालचेर, ढेंकनाल और भुवनेश्वर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09019 का उधना स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09423/09424 अहमदाबाद-खोरधा रोड-उधना स्पेशल [08 फेरे] : ट्रेन संख्या 09423 अहमदाबाद-खोरधा रोड स्पेशल 15, 17, 22 और 29 मई, 2024 को अहमदाबाद से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12.00 बजे खोरधा रोड पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09424 खोरधा रोड-उधना स्पेशल 17, 19, 24 और 31 मई, 2024 को खोरधा रोड से 16.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 01.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, कांटाबांजी, टिटलागढ़, बलांगीर, हीराकुड, संबलपुर, रायराखोल, अंगुल, तालचेर, ढेंकनाल और भुवनेश्वर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09423 का वडोदरा, सूरत और उधना स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09019 एवं 09423 की बुकिंग 11 मई 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।