नई दिल्ली, 22 जून । कांग्रेस ने कहा है कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुप्पी तोड़नी चाहिए। उन्हें इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए।
पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा कि पिछले 54 दिनों से मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर एक शब्द तक नहीं बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर के लिए समय निकालना चाहिए।
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर मणिपुर हिंसा मुद्दे पर केन्द्र सरकार की आलोचना की है। राहुल ने कहा कि मणिपुर जल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौन हैं। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक तब बुलाई गई जब प्रधानमंत्री मोदी देश में नहीं है। इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में यह बैठक नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर हिंसा पर चर्चा करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।