रांची, 1 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर रांची आएंगे। इस मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को भी विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही उनके रोड शो पर चर्चा हुई है।
रांची एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से होते हुए बिरसा मुंडा स्मृति पार्क तक पहुंचेंगे। वे खूंटी में भगवान बिरसा की जन्मस्थली उलिहातू भी पहुचेंगे। बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में मोदी 20 से 25 मिनट तक का समय बिता सकते हैं। इसके बाद उनके राजभवन जाने की चर्चा है। यहां प्रधानमंत्री 15 से 20 मिनट वह रुक सकते हैं। राजभवन से प्रधानमंत्री एयरपोर्ट चले जायेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर के जरिये वे खूंटी के उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली के लिए रवाना होंगे। यहां के बाद प्रधानमंत्री खूंटी के बिरसा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।