मुख्य सचिव के निर्देश पर सड़क पर उतरे मनपा आयुक्त
नाशिक। शहर में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले दो हाटेलों पर छापेमारी करते हुए मनपा प्रशासन द्वारा जुर्माना वसूल किया गया है. राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंठे ने मनपा की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया था. जिस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मनपा आयुक्त कैलाश जाधव ने अभियान छेड़ दिया है। नाशिक जिले में बंद के दूसरे दिन रविवार को नागरिकों ने भारी प्रतिसाद दिया है।

गौरतलब हो कि शहर में एक फरवरी से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको रोकने के लिए पिछले सप्ताह से नाशिक में शाम 7 से सुबह 7 बजे तक संचार बंदी लागू की गई है, फिर भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंठे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा जायजा लेने के बाद मनपा की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते कोरोना का विस्तार रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के आदेश दिए थे।
इसके बाद शनिवार की शाम को शहर के कॉलेज रोड स्थित पकवान और ग्रीन फील्ड हाटेल पर छापेमारी जुर्माना लगाया। पुलिस उपायुक्त अमोल तांबे, विभागीय अधिकारी जयश्री सोनवणे के साथ मनपा व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।