नाशिक। मुंब्रा पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वाडीवर्हे पुलिस थाना में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दाखिल किया गया है। नाशिक ग्रामीण पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार रात को हुई.

मुंब्रा पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक पांडुरंग खांडवी अपने परिवार के साथ निजी कार्यक्रम के लिए नाशिक शहर आए थे. वापस लौटते समय नासिक मुंबई- महामार्ग पर वाडीवर्हे, रायगढ़ होटल के पास एक ट्रक ने उनकी एर्टिगा कार को टक्कर मार दी. भिड़ंत जोरदार होने की वजह से खांडवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।