नई दिल्ली, 22 अगस्त । चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह सीट हरद्वार दुबे के निधन के कारण रिक्त हुई थी।
29 अगस्त से इस सीट पर नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। 5 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 सितंबर, 2023 होगी। 15 सितंबर, 2023 को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके बाद उसी दिन यानी शाम पांच बजे वोटों गिनती शुरू होगी और 15 सितंबर को ही नतीजे आ जायेंगे।