अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में भीषण विस्फोट हुआ है. सूत्रों के अनुसार विस्फोट में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं. स्थानीय हॉस्पिटल की डॉक्टर्स ने बताया कि हमारे यहां 35 शव और 50 से ज्यादा घायल लोग आए हैं. वहीं, डॉक्टर्स विदाउट बॉडर्स के एक हॉस्पिटल में करीब 15 शव पहुंचे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे जब नमाज अदा कर रहे थे, तो उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी. लेकिन हताहतों की जानकारी नहीं दी गई है. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से यहां इस्लामिक स्टेट ने हमले तेज कर दिए हैं. दोनों संगठनों में टकराव बढ़ने की आशंका है. पिछले रविवार को काबुल में भी एक मस्जिद के बाहर धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 32 घायल हो गए थे.