महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में मूसलाधार बारिश जारी है. मुंबई में शनिवार को भी भारी बारिश हो रही है। शहर में झमाझम हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने 13 और 14 जून को शहर में भारी बारिश होने की आशंका जाहिर की है। फायर ब्रिगेड सहित सभी आपदा प्रबंधन इकाइयों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे में मुंबई और इसके आस पास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं, मौसम विभाग की ओर से हाई टाइड आने की भी चेतावनी जारी की गई है। साथ ही रहवासियों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है. बीएमसी ने रहवासियों से समुद्री और तटीय इलाकों से दूर रहने की अपील की है.

राजधानी मुंबई (Mumbai) में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन ठप हो गया है। बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। इसके कारण कई जगहों पर लंबा जाम लग रहा है। ऑफिस और काम करने वाले लोगों को भारी दिक्कत हो रही है।
लगातार बारिश के चलते शहर के कई अहम मार्ग पूरी तरह पानी से भर चुके हैं. शहर के महत्वपूर्ण इलाकों में से एक अंधेरी सब-वे (Andheri Sub-way) तालाब की शक्ल ले चुका है. यहां दोपहिया वाहन चालक गाड़ियां डूबने से परेशान नजर आ रहे हैं. जबकि, कार और बड़े वाहन पहिए थमने के डर के चलते रफ्तार से गुजर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवारों के लिए मिलान, खार, अंधेरी और मलाड सबवे को जलजमाव की वजह से यातायात पुलिस ने बंद कर दिया था. खबर है कि बृह्नमुंबई महानगरपालिका ने भी हालात के मद्देनजर कार्रवाई शुरू की है. निचले इलाकों और मीठी नदी के पास से लोगों को निकालना शुरू कर दिया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के रत्नागिरि और रायगढ़ जिलों के लिए भी ऐसा ही ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि मुंबई और पड़ोसी ठाणे के कुछ स्थानों में शनिवार को भी भारी बारिश हो सकती है. 24 घंटे के भीतर 204.55 मिमी से ज्यादा बारिश को अत्यंत भारी बारिश माना जाता है.