टाइगर-3 की रिलीज से पहले ही फैन्स का उत्साह और प्यार दिखने लगा है। सलमान के आर्टिस्ट फैन संजू निवांगुने ने टाइगर फ्रेंचाइजी से एक्टर के टाइगर लुक का एक इल्यूजन ऑर्ट इंस्टॉलेशन क्रिएट किया है। उन्होंने मिनिएचर, कॉस्ट्यूम्स, फिल्म रिकॉर्ड्स और रील्स आदि का इस्तेमाल करके इल्यूजन ऑर्ट इंस्टॉलेशन बनाया। संजू ने पहले भी उनके लिए सैंड आर्ट और पेपर कोलाज आर्ट जैसी कई दूसरी आर्ट्स बनाई हैं, जिसमें यह इल्यूजन इंस्टॉलेशन सबसे खास बन गया है।
इससे वाकई सलमान खान भी हैरान रह गए, क्योंकि संजू की क्रिएटिव आर्ट देखकर उनकी आंखें उस पर से हटी ही नहीं। फिल्म के लिए दर्शकों के बीच इस तरह के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए कह सकते हैं कि सुपरस्टार इस दिवाली टाइगर-3 की रिलीज के साथ एक रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। फिल्म की शानदार एडवांस बुकिंग पहले ही सलमान खान के जबरदस्त स्टारडम का सबूत पेश कर चुका है।
बहुप्रतीक्षित टाइगर-3 में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।