नई दिल्ली, 30 जनवरी । कृतज्ञ राष्ट्र आज (मंगलवार) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्यतिथि पर नमन कर रहा है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रपिता को नमन किया है। उल्लेखनीय है कि हर साल देश में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
भारतीय जनता पार्टी ने आज सुबह एक्स हैंडल पर उनका पुण्य स्मरण किया। भाजपा ने कहा है, ”विश्व में सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।” उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी को 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते समय गोली मार दी गई थी। जब बापू को गोली मारी गई तब उनके मुंह से निकले आखिरी शब्द ‘हे राम’ थे। शहीद दिवस पर राष्ट्र राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके अभूतपूर्व योगदान को याद करता है।