- निवेशकों को 1 दिन में 3.22 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 2 नवंबर । दो दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को एक बार फिर मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। दिन के पहले सत्र के दौरान मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव भी बना। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद खरीदारों ने बाजार में एक बार फिर लिवाली का जोर बना दिया। इसके बावजूद बाजार थोड़ी ही देर में संभलने में सफल रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.77 प्रतिशत और निफ्टी 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह एफएमसीजी, एनर्जी, ऑटोमोबाइल, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयर भी मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.97 प्रतिशत की उछाल के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब सवा तीन लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 313.44 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 310.22 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.22 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,791 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,333 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,312 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 146 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,132 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,496 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 636 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त के साथ और 2 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 442.07 अंक की मजबूती के साथ 64,033.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 611.31 अंक की छलांग लगा कर 64,202.64 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आने लगी। दोपहर 12 बजे तक बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 400 अंक लुढ़क कर 63,815.35 अंक के स्तर पर आ गया था। दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाया, जिसकी वजह से सेंसेक्स 489.57 अंक की मजबूती के साथ 64,080.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 130.85 अंक की मजबूती के साथ 19,120 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक भी 186.10 अंक की मजबूती के साथ 19,175.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। उसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर अगले दो घंटे के कारोबार में ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 111.10 अंक का गोता लगा कर 19,064.15 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिसके कारण निफ्टी 144.10 अंक की बढ़त के साथ 19,133.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ब्रिटानिया 2.96 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.49 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.89 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 1.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। हीरो मोटोकॉर्प 1.30 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.85 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.49 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.31 प्रतिशत और ओएनजीसी 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।