- इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1,537 अंक और निफ्टी 541 अंक टूटे
नई दिल्ली, 13 मार्च । अमेरिका में महंगाई दर के बढ़े हुए आंकड़े ने भारतीय शेयर बाजार में आज हाहाकार मचा दिया। आज के कारोबार की मजबूत शुरुआत होने के बावजूद निगेटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स के कारण सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,500 अंक से भी ज्यादा टूट गया। इसी तरह निफ्टी भी इंट्रा-डे में करीब 550 अंक की गिरावट का शिकार हो गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.23 प्रतिशत और निफ्टी 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज बाजार में मची भगदड़ के कारण बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि रियल्टी, पावर, टेलीकम्युनिकेशंस, मेटल, यूटिलिटी, और कमोडिटी इंडेक्स 5 प्रतिशत से भी ज्यादा टूट गए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 4.20 प्रतिशत टूट गया। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 5.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में मची भगदड़ के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में आज 13.50 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 372.07 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 385.64 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 13.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,976 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 402 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 3,514 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 60 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,256 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 93 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,163 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान में और 43 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 325.44 अंक की मजबूती के साथ 73,993.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद ये सूचकांक मामूली खरीदारी के सपोर्ट से 384.79 अंक की मजबूती के साथ 74,052.75 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। लेकिन इसके बाद वैश्विक दबाव की वजह से घरेलू बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 1,537.04 अंक टूट कर 1,152.25 अंक की कमजोरी के साथ 72,515.71 अंक तक गिर गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 250 अंक की रिकवरी करके 906.07 अंक की गिरावट के साथ 72,761.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 96.50 अंक की बढ़त के साथ 22,432.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 111.05 अंक की तेजी के साथ 22,446.75 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार पर मंदड़िये हावी हो गए, जिसके कारण ये सूचकांक गिरता चला गया। हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली का जोर बना कर इस सूचकांक को सहारा देने की कोशिश भी की। इसके बावजूद बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि शाम 3 बजे के थोड़ी देर पहले निफ्टी ऊपरी स्तर से 541.10 अंक लुढ़क कर 430.05 अंक की गिरावट के साथ 21,905.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में हुई खरीदारी के कारण निफ्टी निचले स्तर से करीब 92 अंक की रिकवरी करके 338 अंक की कमजोरी के साथ 21,997.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी 4.45 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.66 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 0.53 प्रतिशत, सिप्ला 0.38 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 0.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 7.31 प्रतिशत, कोल इंडिया 7.18 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 7.05 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 6.93 प्रतिशत और एनटीपीसी 6.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।