- सेंसेक्स 64 हजार अंक से और निफ्टी 19 हजार अंक के स्तर से लुढ़के
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर । अमेरिकी बाजार की कमजोरी और मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव की वजह से घरेलू शेयर बाजार भी आज बुरी तरह से प्रभावित हुआ। निराशा के माहौल में घरेलू बाजार 1.40 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। पूरे दिन बाजार पर बिकवालों का कब्जा बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 1.41 प्रतिशत और निफ्टी 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में पावर सेक्टर को छोड़ कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी आज रेड जोन में ही कारोबार करते रहे। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान ऑटोमोबाइल, रियल्टी और मेटल सेक्टर में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह फार्मास्यूटिकल, बैंकिंग और आईटी सेक्टर भी पूरे दिन दबाव में कारोबार करते रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.06 प्रतिशत गिर कर बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज की जबरदस्त गिरावट के कारण देखते-देखते निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। आपको बता दें कि घरेलू शेयर बाजार आज लगातार छठे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। 6 दिन की लगातार कमजोरी के कारण निवेशकों को अभी तक करीब 17.5 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 306.32 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 309.22 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.90 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,800 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,429 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,229 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 142 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,091 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 820 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,271 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 5 शेयर हरे निशान में और 45 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 274.90 अंक की गिरावट के साथ 63,774.16 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक लगातार नीचे फिसलता चला गया। हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में कई बार लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका। बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक दिन के दूसरे सत्र में 956.08 अंक का गोता लगा कर 63,092.98 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी मिनट में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स निचले स्तर से मामूली रिकवरी करके 900.91 अंक की कमजोरी के साथ 63,148.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 94.90 अंक टूट कर 19,027.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरू हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक भी लगातार नीचे गिरता चला गया। दोपहर 1 बजे के कुछ देर बाद चौतरफा बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 284.30 अंक कमजोर होकर 18,837.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण निफ्टी निचले स्तर से करीब 20 अंक की रिकवरी करके 264.90 अंक की गिरावट के साथ 18,857.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन हुए कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एक्सिस बैंक 1.74 प्रतिशत, आईटीसी 0.38 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.23 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.16 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4.02 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.54 प्रतिशत, यूपीएल 3.29 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 3.28 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 3.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।