नई दिल्ली, 16 जून । सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे। आज की तेजी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई के स्तर के काफी करीब पहुंचने में सफलता पाई। हालांकि ये दोनों सूचकांक ऑल टाइम हाई तक नहीं पहुंच सके, इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी आज 01 दिसंबर 2022 के बाद के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचकर बंद हुए। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के दौरान आज फाइनेंशियल, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक तेजी का रुख बना रहा। इसके अलावा मेटल और फार्मास्युटिकल सेक्टर भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर रियल्टी और आईटी सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज खरीदारी होती रही। इसकी वजह से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 0.71 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 292.73 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 290.71 लाख करोड़ रुपये था।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,656 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,121 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,412 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, वहीं 123 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,060 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,280 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 780 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर बढ़त के साथ और 4 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 43.10 अंक की बढ़त के साथ 62,960.73 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के तुरंत बाद ही खरीदार हावी होते नजर आए, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बीच-बीच में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद खरीदारी के जोर के कारण सेंसेक्स लगातार हरे निशान में बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले ये सूचकांक ऑल टाइम हाई के काफी करीब 63,520.36 अंक तक जा पहुंचा। हालांकि इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 466.95 अंक की मजबूती के साथ 63,384.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 35.20 अंक की तेजी के साथ 18,723.30 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार में जारी खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी की चाल भी लगातार तेज बनी रही, जिसकी वजह से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 176.60 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 18,864.70 अंक तक पहुंच गया। दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे सरक कर 137.90 अंक की तेजी के साथ 18,826 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ 5.43 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 3.24 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.32 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.30 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 1.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर विप्रो 1.97 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.69 प्रतिशत, टीसीएस 1.29 प्रतिशत, बीपीसीएल 0.55 प्रतिशत और ओएनजीसी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।