नई दिल्ली, 22 अगस्त । दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के अधिकारी द्वारा 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
केंद्रीय गृहमंत्री को लिखे पत्र में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने उनसे मामले में हस्तक्षेप करने और उन्हें पीड़िता या उसकी मां से मिलने की अनुमति देने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी अनुरोध किया है कि बेहतर इलाज और देखभाल के लिए पीड़िता को तत्काल एम्स में स्थानांतरित किया जाए।
उन्होंने आरोपित अधिकारी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कथित देरी की जांच कराने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को भी कहा है। इसके अलावा अध्यक्ष ने चर्चा के लिए मिलने का समय भी मांगा है।