भोपाल, 16 जून । कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी कानून को वापस लेने के बाद भाजपा आक्रामक हो गई है। मप्र के गृहमंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चुनावी हिंदू बताते हुए उनकी तुलना गिरगिट से की है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कर्नाटक के अंदर जिस प्रकार चुनावी हिंदू बन कर श्रीमान राहुल गांधी जी ने कांग्रेस के नेतृत्व में जिस प्रकार से छल किया था कर्नाटक की जनता के साथ। झूठ और छल कपट के आधार पर चुनाव तो वो जीत गए। आज कर्नाटक के अंदर धर्मांतरण विरोधी कानून रद्द करके कांग्रेस का जेहादी चेहरा कांग्रेस का उजागर हुआ है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस ने चुनावी हिंदू बनकर अपने स्वाभाव अनुरूप गिरगिट बनने का काम किया है। सत्ता पाने के लिए हनुमान भक्ति का ढोंग रचने का काम कांग्रेस ने किया। धर्मांतरण करने के लिए समर्थन करके धर्मांतरण विरोधी रद्द करने का काम किया। इस देश के लिए कांग्रेस का मूल जो चेहरा है ये जेहादी संस्कृति का, यह जेहादी लोगों का समर्थन करने वाले लोग हैं।