तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में तिहाड़ जेल के अधीक्षक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में तिहाड़ के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार के कारागार विभाग ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि अजीत कुमार ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में लापरवाही बरती है। इस मामले में आगे की जांच के आदेश दिये गये हैंं। अजीत कुमार जेल नंबर-7 के इंचार्ज बताए जा रहे हैं। इसी जेल नंबर-7 में सत्येंद्र जैन को रखा गया है।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले के खिलाफ जैन की याचिका का विरोध करते हुए अपनी दलीलें पूरी करते हुए विशेष न्यायाधीश विकास ढुल के समक्ष दलील दी थी। ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा, ” जेल में अज्ञात व्यक्ति जैन के पैरों की मसाज कर रहे थे। उन्हें विशेष भोजन भी परोसा गया। उन्होंने कोर्ट में सीसीटीवी कैमरे की कुछ तस्वीरें भी दिखाईं और आरोप लगाया कि ज्यादातर समय जैन अस्पताल में रहे या जेल के अंदर सुविधाओं का उपभोग करते रहे।”

ईडी द्वारा सौंपे गए फुटेज में उस अज्ञात शख्स द्वारा सत्येंद्र जैन को कुछ दस्तावेज देते हुए भी देखा गया। ईडी का आरोप है कि सत्येंद्र जैन के लिए अज्ञात शख्स ने सीधे उनके सेल में ताजे कटे फल और हरा सलाद भी पहुंचाया। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति सत्येंद्र जैन के साथ बैठा है और सेल के अंदर ही बातचीत करता हुआ दिखाई दे रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय का यह भी आरोप है कि मनी लॉड्रिंग से जुड़े मामले में सह-आरोपी अंकुश जैन की देखरेख में एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंत्री जैन के सेल की सफाई हो रही है। सेल में झाड़ू-पोछा लगाने के साथ ही बेडशीट और तकिए के कवर आदि को भी बदला गया। बता दें कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं. उन्हें 31 मई को गिरफ्तार गिया गया था, तब से वह जेल में बंद है।