मुंबई, 5 मार्च । शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे (यूबीटी) के नेता और राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम मंगलवार को पार्टी फंड मामले में पूछताछ कर रही है। अनिल देसाई ने पूछताछ से पहले पत्रकारों को बताया कि उन्हें पुलिस ने समन भेजा था, इसलिए वे पूछताछ के लिए आए हैं।
जानकारी के अनुसार शिवसेना में पार्टी फंड की देखरेख का काम पहले से ही अनिल देसाई के पास था लेकिन पार्टी में दो गुट बनने के बाद शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट ने अनिल देसाई पर तकरीबन 55 करोड़ रुपये पार्टी फंड गलत तरीके से निकालने का आरोप लगाया है। इसी मामले में मुंबई पुलिस की टीम ने अनिल देसाई को समन जारी कर मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि आज मुंबई पुलिस अनिल देसाई का बयान रिकार्ड करेगी और उसके बाद जरुरत हुई तो अनिल देसाई पर मामला दर्ज किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना के दो गुट बनने के बाद चुनाव आयोग ने शिवसेना का पहले का चुनाव चिन्ह धनुष बाण शिंदे समूह को दे दिया है जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मसाल चुनाव चिन्ह दिया गया है। शिवसेना शिंदे समूह खुद को असली शिवसेना होने का दावा कर रहा है, इसी वजह से शिवसेना के पहले के चुनावी फंड पर भी दावा किया है जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना खुद को अभी भी असली शिवसेना मानती है और पुराने पार्टी फंड का अभी तक उपयोग कर रही है।