कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी (Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding) को लेकर इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. बीते करीब एक महीने से जो शादी पहेली बनी हुई थी, वह अब सुलझ गई है. शादी पक्के तौर पर हो रही है और 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट होटल में रॉयल वेडिंग का पूरा इंतजाम है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस हाईप्रोफाइल वेडिंग के लिए काफी आलीशाल और शाही व्यवस्था की जा रही है. कपल राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बारवाड़ा होटल मे में शादी करेंगे. इसके लिए कपल आज मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. होटल में उनके स्वागत और शादी की तैयारियों की काफी अच्छी व्यवस्था की गई है.

रजवाड़ी स्टाइल में होगी शादी
विक्की-कैटरीना की शादी रजवाड़ी स्टाइल में होगी. सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में 7 से 9 दिसम्बर तक विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी से जुड़ी अलग-अलग रस्में होंगी. इसके अलावा होटल के भीतर भी संपूर्ण रजवाड़ी टच नजर आता है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह शादी समारोह आयोजित होगा.
वेडिंग सेरेमनी को लेकर जानकारी यही है कि 7 दिसंबर को संगीत है. 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म होगी. जबकि 9 दिसंबर को शादी होनी है. इसके बाद 10 दिसंबर को एक रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित की जाएगी.
फोर्ट होटल के बाहर एंट्री गेट से लेकर मंडप तक को शाही अंदाज में सजाया जा रहा है. यही नहीं, मंडप को गजिबो के लुक में शीशे से तैयार किया गया है. इसके लिए खास तौर पर होटल में डिजाइनर्स पहुंचे हैं.
विक्की कौशल-कटरीना कैफ की शादी में 120 मेहमानों को ही आमंत्रण भेजा गया है. कैट-विक्की की शादी में बॉलीवुड से शशांक खेतान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के शामिल होने की उम्मीद है

सात सफेद घोड़ियों वाले रथ पर होगी एंट्री
7 दिसंबर से वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी समारोह शाही अंदाज में आयोजित हो रही है, इसलिए विक्की कौशल की एंट्री की भी खास प्लानिंग की गई है. दूल्हे की एंट्री सात सफेद घोड़ियों वाले रथ पर होगी. खबर है कि राजा-महाराजाओं के ठाठ की तरह विक्की कौशल एक-दो नहीं, बल्कि सात घोड़ियों के रथ पर सवार होकर अपनी दुल्हन ब्याहने पहुंचेंगे.
कांच के मंडप में लेंगे 7 फेरे
कैटरीना कैफ विक्की कौशल के संग फेरे चारों ओर कांच से सुसज्जित मंडप में लेगी. मंडप को ठेठ रजवाड़ी स्टाइल में सजाया गया है. मंडप में कांच की नक्काशी कुछ इस कदर की गई है कि एक ही व्यक्ति की शक्ल इस मंडप में बैठने के पश्चात लाखों की तादाद में चारों ओर नजर आती है.
सिक्योरिटी के कड़े इंतज़ाम
शादी से करीब एक हफ्ते पहले ही होटल की सिक्योरिटी मुंबई से पहुंचे 800 बाउंसर्स की टीम ने संभाल ली है. शादी में पार्किंग, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई आदि की जिम्मेदारी पंचायत की होगी, जबकि वीआईपी गेस्ट के आने-जाने दौरान यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी बड़वारा पुलिस की होगी. हाई सिक्युरिटी में होने वाली इस शादी में VIP गेस्ट्स की सिक्युरिटी का जिम्मा जयपुर की MH सिक्योरिटी कंपनी को दिया गया है. शादी के फोटोज और वीडियोज लीक न हो इसके लिए खास तैयारी की गई है. होटल के ऊपर उड़ने वाले ड्रोन्स को भी मार गिराने के आदेश हैं.
कर्नाटक से ट्रकभरकर सब्जियां भी पहुंच चुकी हैं. 100 खानसामा लजीज पकवान और व्यंजन पका रहे हैं. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर मेहमानों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य किया गया है, वहीं मोबाइल अंदर ले जाने की भी मनाही होगी.