
‘बिग बॉस’ के प्रत्येक सीजन में रोमांस का भी खूब तड़का लगता है। Bigg Boss 15 का अभी दूसरा हफ्ता ही चल रहा है। इस दौरान माइशा अय्यर और ईशान सहगल के बीच नजदीकियों ने शो का पारा बढ़ा दिया है। दोनों की दोस्ती अब प्यार में बदलती जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि वो एक दूसरे के साथ इंटीमेट होने से लेकर कैमरे पर किस करने में बिल्कुल भी नहीं झिझकते।

बिग बॉस 15 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें माइशा सोफे पर लेटी होती हैं और ईशान से पूछती हैं, ‘कुछ भूल तो नहीं रहे?’ ईशान कहते हैं, ‘नहीं बेबी।’ इसके बाद ईशान, माइशा को किस करते हैं। किसी की परवाह ना करते हुए दोनों कभी गार्डन एरिया में तो कभी बाथरूम एरिया में एक दूसरे को किस करते दिखते हैं।
Bigg Boss के प्रोमो को कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है कि बिग बॉस 15 के जंगल के लव बर्ड्स के बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां। आपका क्या ख्याल है इनके बारे में।