नई दिल्ली, 11 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता चंद्र मोहन गारू के निधन पर दुख जताया।
चंद्रमोहन (80 वर्ष) का आज हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता श्री चंद्र मोहन गारू के निधन से गहरा दुख हुआ। वह सिनेमा जगत की महान हस्ती थे। उनके सशक्त अभिनय और अनूठे करिश्मे ने पीढ़ियों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उनके जाने से रचनात्मक जगत में एक खालीपन आ गया है, जिसे भरना मुश्किल होगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”