- निवेशकों ने 1 दिन में की 1.13 लाख करोड़ की कमाई
नई दिल्ली, 27 मार्च । रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी जैसे हेवीवेट शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी के कारण घरेलू शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार ने जोरदार बढ़त बना ली। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में मुनाफावसूली की वजह से कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में ही कारोबार करते रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत और निफ्टी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान रियल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसके साथ ही पावर और बैंकिंग इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर मेटल, आईटी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा। छोटे और शेयरों में भी आज खरीदारी होती रही। हालांकि मंझोले शेयरों में आज दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक मजबूती के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में हेवीवेट के साथ ही छोटे शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 38.3.70 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 382.57 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.13 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,949 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,526 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,311 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 112 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,258 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 936 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,322 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 221.86 अंक की मजबूती के साथ 72,692.16 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही तेजड़िये पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसके कारण इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे तक ये सूचकांक 668.43 अंक उछल कर 73,138.73 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 140 अंक टूट कर 526.01 अंक की मजबूती के साथ 72,996.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 49.25 अंक की तेजी के साथ 22,053.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण इस सूचकांक ने भी रफ्तार पकड़ ली। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 188.90 अंक की मजबूती के साथ 22,193.60 अंक तक पहुंचा। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 70 अंक लुढ़क कर 118.95 अंक की बढ़त के साथ 22,123.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.49 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.45 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.20 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.87 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 1.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प 2.34 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.61 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.56 प्रतिशत, विप्रो 1.53 प्रतिशत और डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।