- बाजार की तेजी से निवेशकों को 5.78 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 4 दिसंबर । पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर आज घरेलू शेयर बाजार ने जम कर जश्न मनाया। शेयर बाजार ने आज एक ही दिन में ऑल टाइम हाई ओपनिंग, ऑल टाइम हाई लेवल और ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का ट्रिपल रिकॉर्ड बनाया। शेयर बाजार के सेंटिमेंट इतने हाई थे कि सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,400 अंक से भी अधिक उछल गया। इसी तरह निफ्टी भी इंट्रा-डे में 430 अंक से भी अधिक की ऊंचाई तक छलांग लगाने में सफल रहा। खरीदारी के उत्साह के कारण शेयर बाजार 2 प्रतिशत से भी अधिक की मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में फार्मास्यूटिकल इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। दिन भर ऑटोमोबाइल, मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह बैंकिंग और पीएसयू इंडेक्स भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार करते रहे। इसके अलावा ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में भी लगातार खरीदारी होती रही। कैपिटल गुड्स, फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल, पावर, रियल्टी यूटिलिटीज और एनर्जी शेयरों के इंडेक्स में भी आज करीब 2 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज जम कर खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में पौने 6 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 343.45 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 337.67 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 5.78 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,018 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,391 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,446 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 181 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,144 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,411 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 733 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर बढ़त के साथ और 4 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान में और 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 954.15 अंक की उछाल के साथ ओपनिंग का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाते हुए 68,435.34 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के तुरंत बाद बिकवाली का मामूली दबाव भी बना, जिसकी वजह से ये सूचकांक 68,274.47 अंक के स्तर तक फिसल गया। लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार पर तेजड़ियों का कब्जा हो गया, जिससे इस सूचकांक की रफ्तार तेज हो गई।
लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 1,437.03 अंक की छलांग लगा कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 68,918.22 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 1,383.93 अंक यानी 2.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 68,865.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 334.05 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 20,601.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में एक बार ये सूचकांक 20,507.75 अंक तक फिसल गया। इसके तुरंत बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने से इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी लगातार नई ऊंचाई की ओर बढ़ता चला गया।
आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 434.75 अंक उछल कर अभी तक के सबसे ऊंचे स्तर 20,702.65 अंक तक पहुंच गया। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद निफ्टी 418.90 अंक यानी 2.07 प्रतिशत की तेजी के साथ क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 20,686.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स 7.43 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 7.13 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 6.14 प्रतिशत, बीपीसीएल 5.37 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 4.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ 1.06 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.66 प्रतिशत, विप्रो 0.05 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.03 प्रतिशत और सन फार्मास्युटिकल्स 0.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।