पुलिस की मौजूदगी में 80 लोगों ने पत्थर, डंडे और रॉड से जमकर की पिटाई, गम्भीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती। कसाइयों ने पुलिस पर भी किया हमला
मुंबई : एक दिल दहला देने वाली घटना मुंबई के चुनाभट्टी इलाक़े में आज घटी है जहाँ गौमांस की तस्करी की जा रही थी जिसकी सूचना ध्यान फ़ाउंडेशन के स्वयंसेवक को मिलते ही उनके द्वारा चुनाभट्टी पुलिस को सूचना दी ताकि उन पर ऐक्शन हो सके पुलिस भी जिस गाड़ी में गौमांस जा रहा था उसे पकड़ने के लिए इस गाड़ी के पीछे निकल पड़ी लेकिन गौमांस तस्करों का इतना जाल बिछा हुआ था की वह पुलिस की गाड़ी को आगे ही नहीं जा रहे थे पुलिस की गाड़ी के आगे पीछे गाड़ी लगाकर रोकने का काम किया।
जब तस्करों को लगा की उनका पुलिस पीछा करती ही जा रही है तो कुर्ला कसाईवाड़ा में एक जगह रोड ब्लॉक कर पुलिस के गाड़ी को रोक दिया। विडीओ में भी साफ़ देखा जा सकता है की कैसे पुलिस की गाड़ी के आगे पीछे गाड़ी लगाकर उन्हें आगे जाने से रोका जा रहा है। रोड ब्लॉक कर पुलिस की गाड़ी में मौजूद ध्यान फ़ाउंडेशन के स्वयंसेवक आशीष बारीक पर एक दो नहीं बल्कि क़रीबन 80 कसाइयों ने पत्थरों, रॉड और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। सबसे अहम बात ये रही की ये सब पुलिस के सामने होता रहा। और इन सभी ने पुलिस पर भी हमला किया। ध्यान फ़ाउंडेशन के स्वयंसेवक ने पुलिस को पहले ही बोला था की और पुलिस फ़ोर्स बुलाइए लेकिन सही समय पर फ़ैसला पुलिस ने नहीं लिया जिसके कारण गौमांस के तस्करों की इतनी हिम्मत हुई की उन्हें पुलिस की मौजूदगी में ही हमला कर दिया।
ये घटना सुबह छः बजे की कुर्ला कसाईवाड़ा इलाक़े की हैं। आशीष बारीक के साथ एक और स्वयंसेवक थे उन्हें भी चोट आयी है लेकिन आशीष को काफ़ी अधिक चोट आयी है सर से लेकर शरीर के कई अन्य हिस्से में। डॉक्टर के मुताबिक़ उनका ऑपरेशन भी करना पड़ सकता है।
प्रतीक माली – घटना स्थल पर मौजूद थे… ध्यान फ़ाउंडेशन के स्वयंसेवक…
अब इस पूरे मामले पर चुनाभट्टी पुलिस ऐक्शन में दिखाई पड़ रही है एफ़आईआर दर्ज करने का काम चल रहा है साथ ही आरोपियों को पकड़ने का भी काम शुरू है। लेकिन अधिकारिक रूप से अब तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है। लेकिन मुंबई में जिस तरह से ये हमला हुआ है इससे कई सवाल ज़रूर खड़े होते हैं की आख़िर इन गौंमांस के तस्करों को क़ानून का कोई डर नहीं है क्या ? जबकि महाराष्ट्र में गौमांस या गौवंश की तस्करी करना अपराध है बावजूद इसके ये सभी नियमो को ताक पर रखकर ऐसे काम कर रहे हैं।अब देखना ये हैं की क्या पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ़्तार करती है या नहीं। पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है साथ ही ये भी देख रही है की क्या वहाँ सीसीटीवी था क्या कोई।

आशीष बारीक – जिन पर हमला हुआ है उनकी बाइट वह आप बीती बता रहे हैं हालाँकि उन्हें काफ़ी चोट आयी है लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी बात कही है।इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है, IPC की धारा, 307, 353, roiting के सारे सेक्शन और प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है ।इस मामले में पुलिस ने धारा 307 , 353 और एनिमल एक्ट के तेहत मामला दर्ज कर 7 लोगों को हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है घटनास्थल पर दस लोगों ने हमला किया था ।