गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए सोमवार (5 दिसंबर) को मतदान खत्म हो गया है. दूसरे फेज में दोपहर 3 बजे तक करीब 51 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो लोग अभी वोटिंग की लाइन में लगे हैं वो निर्धारित समय 5 बजे के बाद भी वोट कर सकते हैं. कुछ ही देर में एबीपी न्यूज़ आपको गुजरात चुनाव का एक्जिट पोल भी दिखाएगा. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरण में मतदान हुआ है.
गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर में 14 जिलों में 93 सीटों पर वोटिंग हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है. अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर और अन्य जिलों में फैले इन विधानसभा क्षेत्रों में 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले 1 दिसंबर को पहले फेज में 89 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी जिसमें करीब 63 प्रतिशत मतदान हुआ था. गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल के साथ जारी किए जाएंगे.
गुजरात के पहले फेज में दक्षिण गुजरात, कच्छ और सौराष्ट्र में मतदान हुआ था. पहले फेज में 788 उम्मीदवार मैदान में थे. पहले चरण में सबसे ज्यादा मतदान डेडियापाडा, नर्मदा जिले में 82.71 प्रतिशत हुआ था. इसके बाद कपराडा, वलसाड जिले में 79.57 प्रतिशत वोट डाले गए थे. सबसे कम मतदान, 47.86%, कच्छ जिले में गांधीधाम सीट पर हुआ था. नर्मदा जिले में सबसे ज्यादा 78.24% मतदान हुआ था. बोटाड जिले में सबसे कम 57.58% मतदान हुआ.
बीजेपी, जो 27 वर्षों से राज्य में सत्ता में है, लगातार सातवें कार्यकाल की उम्मीद में है. बीजेपी को कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में चुनौती दे रही है. गुजरात चुनाव प्रचार में बीजेपी की ओर से पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी समेत कई नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां की हैं.
कांग्रेस की ओर से भी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सहित कई नेता प्रचार कमान संभाल रहे थे. आम आदमी पार्टी के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवालने चुनाव की कमान संभाली थी.