नई दिल्ली, 30 मार्च । दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंच गए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए आज गहलोत को बुलाया है।
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके करीबी मंत्री कैलाश गहलोत को समन भेजकर पूछताछ के लिए आज बुलाया था। गहलोत नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। वे केजरीवाल सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं।
उल्लेखनीय है कि कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। इस मामले में मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह अभी जेल में हैं।