काठमांडू, 17 जून । नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार सुबह काठमांडू के मनमोहन कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर एंड ट्रांसप्लांट सेंटर में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. रत्नामणि गजुरेल ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति पौडेल के स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले 13 जून को पौडेल को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 14 जून को उन्हें डिस्चार्ज किया गया था। पौडेल को 19 अप्रैल को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया था। इलाज के बाद वह मई के पहले सप्ताह में नेपाल लौटे थे।