क्या आपने कभी श्मशान में अपना जन्मदिन मनाने के बारे में सोचा है? अपने जन्मदिन पर ऐसी अशुभ जगह भला कौन जाता है? लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे में एक शख्स ने ऐसा ही कुछ किया है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में रहने वाले गौतम रतन मोरे ने श्मशान घाट में जन्मदिन मनाया. अंधविश्वासों को खत्म करने के मकसद से उन्होंने 54वां बर्थडे का केक श्मशान में काटा. श्मशान घाट में हुई पार्टी में मेहमानों को केक के अलावा बिरयानी भी परोसी गई. मोरे की बर्थडे पार्टी में 100 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की. इसमें कुछ बच्चों सहित 40 महिलाएं भी शामिल रहीं.
गौतम ने पार्टी के लिए रात का समय चुना. इसके लिए बाकायदा फ्लैक्स बोर्ड भी बनाया था. जिसमें मराठी में गौतम के लिए शुभकामना संदेश लिखे थे. एक फोटो में दिखाई दे रहा है जहां चिता जलाई जाती है, लोग वहां बैठकर खाना खा रहे हैं.

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए मोरे ने कहा कि उनके जन्मदिन समारोह में 40 महिलाओं और बच्चों सहित 100 से अधिक मेहमान शामिल हुए थे. मोरे ने कहा कि उन्हें प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सपकाल और प्रसिद्ध तर्कवादी स्वर्गीय नरेंद्र दाभोलकर से इस आयोजन की प्रेरणा मिली, जिन्होंने काला जादू और अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाया है.
उन्होंने कहा कि वह लोगों को यह संदेश भी देना चाहते हैं कि श्मशान घाटों और ऐसी अन्य जगहों पर कोई भूत- प्रेत मौजूद नहीं होते हैं. बैकग्राउंड में एक बड़े बैनर और केक काटने के साथ मोरे के जन्मदिन के जश्न का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया. इसके बाद से वह चर्चा में आ गए हैं.