कोरोना महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों (Orphan Children) को पंजाब सरकार हर महीने 1500 देगी. राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बृहस्पतिवार को जानकारी दी गई है कि ऐसे बच्चों को 1 जुलाई से हर महीने 15 सौ रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी. इसके अलावा इन बच्चों की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करेगी.
सरकार ने यह भी कहा है कि वह उन परिवारों की मदद भी करेगी जिनका कमाने वाला सदस्य कोरोना का शिकार हुआ है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amrinder Singh) ने कहा कि राज्य सरकार घर-घर रोजगार करोबार मिशन के तहत प्रभावित परिवार के सदस्यों को एक उपयुक्त नौकरी खोजने में मदद करेगी.

सरकार ने कहा है कि प्रभावित लोगों को आशीर्वाद योजना के तहत 51 हजार की आर्थिक मदद भी दी जाएगी. वहीं राज्य की स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत अनाथ बच्चों को 21 वर्ष की उम्र तक मुफ्त राशन की व्यवस्था भी की जाएगी.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amrinder Singh) ने एक उच्च स्तरीय कोविड-19 समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस बात का एलान किया कि इस अभूतपूर्व महामारी में अपने माता-पिता दोनों को खो चुके बच्चों और कोविड-19 के लिए अपना कमाने वाला खो चुके परिवार के साथ सरकार खड़ी है. परिवार के मेंबर के लिए सरकार ऐसे बच्चों के साथ-साथ परिवारों के बच्चों के लिए सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा (Free Education) सुनिश्चित करेगी.