- निवेशकों को 1 दिन में लगा 75 हजार करोड़ का चूना
नई दिल्ली, 9 जून । घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी, लेकिन दिनभर के कारोबार के दौरान बाजार में लगातार दबाव बना रहा। बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की। इसके बावजूद दिन के दूसरे सत्र में बिकवाल पूरी तरह से बाजार पर हावी रहे, जिसकी वजह से सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत और निफ्टी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान आईटी, एफएमसीजी, मेटल और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही एनर्जी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना रहा। दूसरी ओर रियल्टी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (पीएसई), कैपिटल गुड्स और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज सपाट स्तर पर कारोबार होता रहा, जिसकी वजह से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 0.03 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज लगातार दूसरे दिन बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 75 हजार करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घटकर 286.70 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 287.45 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 75 हजार करोड़ रुपये का घाटा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,648 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,743 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,789 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 116 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,047 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 913 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,134 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 37.96 अंक की कमजोरी के साथ 62,810.68 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में हल्की खरीदारी भी हुई, जिससे ये सूचकांक उछल कर 62,992.16 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आती चली गई। दिन भर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 223.01 अंक लुढ़क कर 62,625.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 21.35 अंक की बढ़त के साथ 18,655.90 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 18,676.65 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक ने गोता लगा दिया। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बिकवाल पूरी तरह से बाजार पर हावी नजर आए। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 71.15 अंक की कमजोरी के साथ 18,563.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 2.09 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.34 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.31 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 0.97 प्रतिशत और अडाणी इंटरप्राइजेज 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प 2.21 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.08 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 2.05 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 2.03 प्रतिशत और टाटा स्टील 2.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।